डॉग फाइट के विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष, पुलिस ने किए तीन गिरफ्तार
Gurugram News Network- डॉग फाइट में फीमेल डॉग को लेकर शुरू हुए विवाद में एक युवक पर गोलियां चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान हितेश उर्फ डेविड, आनन्द कुमार व भूपेन्द्र उर्फ भीम के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी आनन्द कुमार नोएडा में एक टेनिस एकेडमी में टेनिस सिखाता है, हितेश Javelin throw खेलता था और वर्ष 2021 में गोवा गेम्स में नेशनल भी खेला था तथा आरोपी भूपेन्द्र उर्फ भीम एक टोल प्लाजा पर नौकरी करता है।
शिकायतकर्ता राजकमल ने व्हाट्सअप पर एक ग्रुप बनाया हुआ है, जिसमें काफी लोग जुङे हुए है। इस ग्रुप के सभी मेम्बर कुत्ते पालने के शौकीन है तथा कुत्तों की लड़ाई (डॉग फाइट ) करवाते है। करीब एक महीना पहले कुत्तो की लड़ाई के दौरान आरोपी आनन्द की फीमेल डॉग मर गई थी। ग्रुप में कुछ कटाक्ष भरे मैसेज किए गए थे जिसके कारण ग्रुप में ही गाली-गलोच होने लगी। उसके बाद राजकमल ने आरोपियों को ग्रुप से निकाल दिया। आरोपी आनन्द इस बात को लेकर राजकमल से रंजिश रखने लगा।
26 फरवरी को पटौदी के पास एक गांव मे उन्होंने राजकमल के साथ मारपीट की व गोली मार दी थी। गोली राजकमल (शिकायतकर्ता) के हाथ व पेट में लगी तथा इसी दौरान एक गोली रात के अंधेरे में आरोपियों के साथी भूपेन्द्र उर्फ भीम को भी लग गई। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई 1 देशी पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस व 1 स्विफ्ट कार बरामद की है।