शराब बेचने के विवाद में हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Gurugram News Network – शराब बेचने के विवाद में अर्जुन नगर में 6 अक्टूबर को हुए नितिन उर्फ मुरली हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सन्नी (24), दिशान्त (24) व बृजमोहन उर्फ मोंटी (22) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने शराब बेचने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने 40 हजार रुपए में हथियार खरीदे थे। रिमांड के दौरान आरोपियों से कई और अहम खुलासे होने की संभावना है।
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर की रात को न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अर्जुन नगर में घर के बाहर खड़े युवक को स्कूटी से आए तीन युवकों ने गोलियों से भून दिया था। घायल की पहचान नितिन उर्फ मुरली के रूप में हुई थी। उसे लहूलुहान अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मुरली ने करीब 10 दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने केस में हत्या की धारा भी जोड़ दी थी। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने जाम भी लगा दिया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच और तेज कर दी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को यह कामयाबी मिली है।