करवाचौथ पर दोस्त ने घर ले जाने से किया था मना तो उतार दिया मौत के घाट
Gurugram News Network – करवाचौथ पर दोस्त द्वारा अपने घर ले जाकर पत्नी से न मिलाना युवक को भारी पड़ गया। दोस्त ने गुस्से में आकर युवक की हत्या कर दी और फरार हो गया। वारदात की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर मानेसर थाने में केस दर्ज कर इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए थाना पुलिस की टीम के साथ अपराध शाखा को लगाया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आलोक चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। उसकी पहचान मृतक मुन्ना से शराब के ठेके पर 11 अक्टूबर की शाम को हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई और वह एक साथ बैठकर शराब पीने लगे। इसके बाद वह अपने घर चले गए। उसने पुलिस को बताया कि करवाचौथ के दिन जब वह दोनों शराब पी रहे थे तो मुन्ना की पत्नी का फोन आया। इस पर आलोक ने मुन्ना का फोन ले लिया और उसकी पत्नी से बात करने लगा और वह उसी वह उसी वक्त मुन्ना के साथ उसके घर जाने की जिद करने लगा।
आलोक ने बताया कि यह बात मुन्ना को नागवार गुजरी और दोनों के बीच बहस हो गई। इसी दौरान आलोक ने पत्थर उठाकर मुन्ना पर वार कर दिए। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। वारदात के बाद वह उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली थी तो पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक मुन्ना एक कंपनी में इलेक्ट्रीशियन था। मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी जोकि अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।