Gurugram News Network – मकान किराए पर लेकर ठगी वाला कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का साइबर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो US के नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे और तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनसे 100 से 500 डॉलर की ठगी करते थे। यह राशि वह गिफ्ट कार्ड, क्रिप्टो करेंसी के जरिए अपने खाते में कैश कराते थे।
अगर आप भी किसी नामी कंपनी के किसी प्रोडक्ट के संबंध में सहायता लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो किया यह कॉल कंपनी के कॉल सेंटर में लगने की बजाय ठगी के कॉल सेंटर से कनेक्ट हो जाए। ऐसे ही एक फर्जी कॉल सेंटर का साइबर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह नामी कंपनियों के नाम से टोल फ्री नंबर जारी करते थे और यूएस के नागरिकों को अपना निशाना बनाते हुए उनसे 100 से 500 डॉलर की ठगी करते थे।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-47 के एक मकान में फर्जी तरीके से कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने रेड कर चार लोगों को काबू कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि इस कॉल सेंटर के संचालक निपुन और विशू हैं। आशीष, मोहम्मद राशिद और अभिषेक कश्यप द्वारा लोगों को कॉल कर तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी की जाती थी। यह लोग US के नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनसे 100 से 500 डॉलर वसूलते थे।
ठगी करने के लिए आरोपियों ने एक वर्चुअल टोल फ्री नंबर भी जारी कराया हुआ था। अगर US में बैठा कोई व्यक्ति तकनीकी सहायता लेना चाहता तो उनको ये टोल फ्री नंबर मिलता और तकनीकी सहायता लेने वाला व्यक्ति तब इन जालसाज के संपर्क में आता जिसके बाद यह आरोपी ठगी का खेल शुरू करते थे।पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया है कि यह लोगों से गिफ्ट कार्ड,अमेजॉन गिफ्ट कार्ड, क्रिप्टो करेंसी समेत अन्य तरीके से पेमेंट लिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल, लैपटॉप समेत कई स्क्रिप्ट भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।