Gurugram News Network – बिरादरी द्वारा सामाजिक बहिष्कार किए जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सामाजिक बहिष्कार करने वाले ने याचिका दायर करने वाले को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर बिरादरी के लोगों को भड़काया भी जा रहा है। सोहना सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना के रहने वाले नीलकमल ने बताया कि बिजवासन के रहने वाला टिंकू उनकी ही बिरादरी का है, लेकिन उनका गोत्र उंचा है। ऐसे में वह दूसरे गोत्र के लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करते। पिछले दिनों टिंकू ने उनके परिवार सहित कुछ अन्य परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद बिरादरी में उनका हुक्का पानी बंद हो गया। इसको लेकर उन्होंने अपने भाई नील गगन के साथ मिलकर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की ताकि इस कुप्रथा को बंद किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस बात से नाराज होकर टिंकू ने उन्हें व उनकी बहनों को गालियां देनी शुरू कर दी। इसके साथ ही उनके खिलाफ लोगों को भड़काने के लिए बिरादरी के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बातें रिकॉर्ड करके भेजने लगा। बिरादरी के एक व्यक्ति ने उन्हें इसके बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने टिंकू द्वारा भेजी गई रिकॉर्डिंग को लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।