Gurugram News Network – पुराने गुरुग्राम के सेक्टरों में घर बनाने का सपना अब जल्द ही पूरा हो जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने पुराने शहर में 16 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी विकसित करने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत किफायती दर पर लोग अपने आशियाने का सपना साकार कर सकते हैं।
एसडीओ सत्यनारायण ने बताया कि पालम विहार पॉकेट बी, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, सेक्टर-7 फेज-3, सेक्टर-9, सेक्टर-9ए, सेक्टर-10, सेक्टर-15 पार्ट-2, सेक्टर-16, सेक्टर-21, सेक्टर-22 व 23 शामिल है। इन सेक्टरों में आधा एकड़ जमीन पर 11 से 15 मंजिला इमारत में फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग की जमीनों को चिन्हित करते हुए उन्हें कब्जा मुक्त कराने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने शहर में स्टिल्ट पार्किंग सहित चार फ्लोर बनाने पर रोक लगा दी है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए इस योजना को सिरे चढ़ाया जा रहा है। इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी द्वारा ही पुराने गुरुग्राम में विभाग की खाली पड़ी जमीन का सर्वे किया जा रहा है। जिन जमीन पर कब्जा है उसे कब्जामुक्त भी कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए जेई ललित हंस, शमशेर, धीरज, पंकज, सुरेंद्र सिंह सहित पटवारी सूरत सिंह द्वारा खाली जमीन की निशानदेही कराई जा रही है। इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी जा रही है।
अब तक विभाग द्वारा 111 एकड़ जमीन को चिन्हित किया है। इसमें से कुछ जमीनों पर अवैध कब्जा है जिसे हटवाने का कार्य भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-9 में करीब 30 एकड़ की दो साइट, सेक्टर-9ए में करीब 20 एकड़ जमीन को ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लिए चिन्हित करते हुए इनकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि देखने में आया था कि पुराने बने मकान पर ही कुछ लोगों द्वारा चौथी मंजिल का निर्माण किया जा रहा था जिसके कारण इन मकानों में दरार आ रही थी। इसे देखते हुए ही सरकार ने इस पर रोक लगाई थी, जिसके बाद ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की योजना को सिरे चढ़ाया जा रहा है।