Gurugram News Network - अहाते में एन्जॉय करने के लिए एक कॉल सेंटर कर्मी ने ऐसा खेल रचा कि अब वह जेल पहुंच गया। युवक ने देर रात को सेक्टर-65 के थाना प्रभारी को फोन कर खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारी का रिश्तेदार बताया और अहाते में एंट्री कराने की मांग कर दी। जब थाना प्रभारी ने मना कर दिया तो वह थाना प्रभारी के साथ गाली गलौज करने लगा। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सत्य प्रकाश के रूप में हुई। है।
पुलिस के मुताबिक, एक अप्रैल की देर रात को सेक्टर-65 थाना प्रभारी को फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को सिद्धार्थ बनाया और कहा कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात एक अधिकारी का रिश्तेदार है। और वह क्षेत्र के एक अहाते में एन्जॉय करने के लिए जाना चाहता है। ऐसे में वह अहाता संचालक को फोन कर दे। इस पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने मना कर दिया जिस पर कथित रिश्तेदार थाना प्रभारी को धमकाने लगा और गाली गलौज करने लगा। इस पर थाना प्रभारी ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपी को पुलिस ने सेक्टर-65 थाना एरिया से ही काबू कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का असली नाम सत्य प्रकाश है और वह एक कॉल सेंटर में काम करता है। उसने पुलिस पर धौंस जमाने के लिए ही यह कॉल किया था। PM ऑफिस में जिस अधिकारी का नाम उसने बताया तो पुलिस ने उसके बारे में पता किया तो सामने आया कि आरोपी द्वारा बताए गए नाम से कोई भी व्यक्ति वहां कार्यरत नहीं है। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने पहले किस-किस को फोन इस इस तरह से धमकाया है या कोई कार्य कराया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।