Gurugram News Network – बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि अब इस बेरोजगारी को ही लोगों ने भुनाना शुरू कर दिया है। इसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं और लोगों को रोजगार देने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों पुलिस ने कई साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उनका नेक्सस तोड़ा है, लेकिन इसके बाद भी साइबर ठगी का धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही दो मामले गुरुग्राम के अलग-अलग थाना पुलिस ने दर्ज किए हैं।
पुलिस के मुताबिक साइबर थाना ईस्ट को डीएलएफ फेज-तीन के रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि उनके पास टास्क पूरा करने पर रुपये देने की बात कहीं गई। ऐसे में वह जालसाज के झांसे में आ गए और शुरूआत में उनके द्वारा दिए टास्क को पूरा कर लिया। कुछ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करने के बाद जालसाज ने रुपये निवेश कर टास्क करने के लिए बोला गया। झांसे में लेकर जालसाजों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। उसके बाद उनसे 12 लाख 67 हजार रुपए अलग-अलग समय में खाते में ट्रांसफर करा दिए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी उनसे कोई न कोई बहाना बनाते रहे।
वहीं, डीएलएफ फेज-दो के रहने वाले अमित कपूर ने बताया कि जनवरी में व्हाट्सएप के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने का ऑफर दिया। निवेश करने के बाद बेहतर मुनाफा होने का झांसा दिया। जालसाज ने शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कई बार में छह लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में शेयर के बारे में जब जानकारी हासिल की, तो कोई जवाब नहीं मिला।