Gurugram News Network – जींद में टोल मैनेजर की हत्या करने वाले आरोपी द्वारा कंपनी के सीजीएम से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर टोल प्लाजा पर काम ठप करने के साथ ही उसे गोली मारने की धमकी भी दी गई। इसकी शिकायत पीड़ित ने पालम विहार थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में पालम विहार के रहने वाले देवेंद्र चाहर ने बताया कि वह स्काईलार्क कंपनी में बतौर सीजीएम कार्यरत हैं। उनकी कंपनी का खटकड गांव में टोल प्लाजा है। 4 मई की शाम को वह अपने घर पर मौजूद थे कि रात करीब पौने 10 बजे उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम खटकड निवासी धौला उर्फ अनिल बताया।
आरोप है कि धौला ने उसे टोल प्लाजा चलाने की ऐवज में रुपयों की मांग की। रुपए न देने पर टोल प्लाजा पर काम ठप किए जाने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि धौला ने 12 अप्रैल को टोल मैनेजर को भी गोली मारी थी। इस मामले में जींद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है। ऐसे में उन्हें भी जान का खतरा बना हुआ है। इस पर पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।