गोली मारकर नकदी ले गए बदमाश
Gurugram News Network- सुशांतलोक फेज-3 स्थित एक दुकान में घुसकर तीन बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घायल दुकानदार के बेटे और दोस्त ने जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गए। घायल को नजदीकी निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस ने केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।
गांव तिगरा निवासी आजाद सिंह (47) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी सुशांत लोक फेज-3 में आजाद जनरल स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। मंगलवार रात को वह प्रशांत, पंकज और दोस्त रविंद्र के साथ दुकान में बैठ कर बातें कर रहे थे। उसी दौरान तीन युवक पैदल दुकान के अंदर आए और गल्ले में से रुपए निकालने लगे। इसमें से 2 युवकों के पास हथियार थे। गल्ले में से रुपए निकलने वाले युवक को जब आज़ाद ने रोका तो दूसरे युवक ने उसे गोली मार दी। यह गोली आज़ाद की जांघ में जा लगी।
दुकान पर मौजूद लड़के प्रशांत ने शोर मचाया, तभी तीनों बदमाश पैदल सड़क पार खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घायल आजाद सिंह को उनका दोस्त रविंद्र और प्रशांत पास के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टर ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।