Gurugram News Network – रात को अपने घर जा रहे युवक से तीन बदमाशों ने मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से पलवल के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह गांव उल्लावास में किराए के मकान में रहता है। वह गुड़गांव में काम करता है। वह अपनी एसेंट गाड़ी लेकर गया हुआ था। रात को जब वह अपने घर उल्लावास जा रहा था तो गांव के सरकारी स्कूल के पास तीन युवकों ने उसे रोक लिया।
युवकों ने उससे मारपीट करते हुए गाड़ी छीन ली और मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।