नशे का इंजेक्शन नहीं है तो क्यों खोल रखा है मेडिकल स्टोर
Gurugram News Network- नशे का इंजेक्शन नहीं है तो मेडिकल स्टोर क्यों खोल रखा है। इसे बंद कर और चला जा यहां से। यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि हरी नगर में मेडिकल स्टोर पर लूटपाट करने आए बदमाशों की धमकी है। स्कूटी से आए बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक व उसके भाई के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया और गल्ले में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी बहादुर ने बताया कि उसने हरी नगर सब्जी मंडी के सामने शिव मेडिकल स्टोर के नाम से केमिस्ट की दुकान खोली हुई है। 27 सितंबर की रात करीब 10 बजे वह अपने भाई के साथ दुकान पर मौजूद थे। इस दौरान स्कूटी पर दो युवक आए उन्होंने नशे का इंजेक्शन मांगा। मना करने पर आरोपियों ने उन्हें धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों स्कूटी सवार युवकों ने अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया, जिन्होंने उनके सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया। इसके साथ ही आरोपियों ने उसके गल्ले में रखे रुपए लूट लिए। इस दौरान आरोपियों की पहचान नाजिम, गोलू के रूप में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।