Gurugram News Network – बादशाहपुर की एक कंपनी में लूट करने आए हथियारबंद बदमाश उस वक्त भाग खड़े हुए जब कंपनी के सुपरवाइजर ने शोर मचा दिया और पड़ोसी एकत्र होने लगे। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले को दर्ज करने में 10 दिन का समय लगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना की शिव कॉलोनी के रहने वाले रोहित ने बताया कि वह ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी में बतौर सुपरवाइजर तैनात हैं। 4 सितंबर की रात करीब सवा 9 बजे वह अपने कार्यालय पर अकेले थे और ऑफिस बंद करने की तैयारी में थे। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए जिसमें से एक के हाथ में हथियार था। इन हथियारबंद बदमाशों ने उन पर हथियार तान दिया और उसके पास मौजूद रुपए व अन्य सामान देने के लिए कहा। इस पर रोहित ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर पड़ोस की दुकान में बैठे दुकानदार नरेंद्र सहित अन्य आ गए जिन्हें देखते ही आरोपी मौके से अपनी बाइक लेकर फरार हो गए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। हैरत की बात यह है कि 4 सितंबर की रात को हुई घटना के बाद पुलिस ने मामले को 10 दिन बाद दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच करने में जुट गई है।