Gurugram News Network – यदि आप भी कैब चलाते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपकी कैब को किसी बदमाश ने बुक किया हो। ऐसा ही एक मामला सेकटर-10 थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां रात के वक्त चार युवकों ने एक कैब बुक करके बुलाई। जैसे ही ड्राइवर कैब लेकर मौके पर पहुंचा वैसे ही बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और कैब लेकर फरार हो गए। सेक्टर-10 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हरीश कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-85 के गांव सिकंदरपुर बढा में किराए पर रहता है। उसने एक यूवी नंबर की हुंडई एलिएंट गाड़ी को ओला कंपनी में लगाया हुआ है। 12 मई की रात को उसने हरसरू स्थित सीएनजी पंप से सीएनजी भरवाई। इसी दौरान उसके पास बुकिंग आ गई।
जब वह सवारी को लेने के लिए पिकअप लोकेशन आईएमटी पहुंचा तो चार लोग चौकर की ढाणी के पास खड़े थे जिनमें से एक ने कंधे पर बैग भी टांगा हुआ था। इनके पास पहुंचने के बाद जब उसने लोगों से कैब बुक किए जाने के बारे में पूछा ताे आरोपियों ने हामी भर दी और ड्राइवर हरीश कुमार को काबू कर उससे गाड़ी की चाबी छीन ली। आरोपी उसे धक्का देकर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।