छुट्टियों में आप भी कर रहे हो घूमने का प्लान तो हो जाओ सावधान
Gurugram News Network – स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और हर कोई घूमने का प्लान बना रहा है। घूमने के लिए हर कोई ऑनलाइन होटल व टिकट की बुकिंग कर रहा है। इसका फायदा कुछ ठग उठा रहे हैं जो ऑनलाइन होटल व टिकट बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट में सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-37सी निवासी संजय रघुबीर सेठ ने बताया कि वह इन छुट्टियों में हरिद्वार घूमने का प्लान बना रहे थे। बच्चों के साथ बनाए जा रहे प्लान में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए वह पहले से ही ऑनलाइन होटल बुक कर रहे थे। गूगल पर सर्च करने के बाद उन्हें हरिद्वार में एक धर्मशाला का पता लगा जिसमें कमरे बुक करने के लिए उन्होंने अपनी जानकारी भर दी।
आरोप है कि इसके बाद उनके बैंक खाते से लगातार कई ट्रांजेक्शन हुई जिसके कारण उनके बैंक खाते से करीब सवा दो लाख रुपए निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।