Gurugram News Network – दोगुने रुपए करने की लालच में एक मजदूर 50 हजार रुपए गवां बैठा। बैंक में रुपए जमा कराने के दौरान दो लोगों ने मजदूर को अपने झांसे में लिया और मजदूर से 500 के नोट लेकर उसे दोगुने 2 हजार के नोट देने का झांसा दिया। मजदूर ने जब रुमाल में बंधी गड्डी को खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। रुमाल में कागज की गड्डी थी। इसकी शिकायत उसने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में भरतपुर के रहने वाले राजेश कुमार सुनहरा ने बताया कि वह सुशांत लोक फेज-3 में रहता है। वह अपने पिता और चाचा सहित कई अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी करता है। फिलहाल वह दीपक के यहां मजदूरी कर रहे हैं। दीपक ने उसे 70 हजार रुपए दिए थे। इसमें से 20 हजार रुपए उसने अपने पिता को दे दिए ताकि अन्य मजदूरों को यह रुपए दिए जा सकें। 50 हजार रुपए लेकर वह अपने पिता के बैंक खाते में जमा कराने के लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया की कुतुब प्लाजा ब्रांच में गया था। जब वह बैंक में रसीद भर रहा था तो उसके पास दो व्यक्ति आए।
आरोप है कि दोनों ने उसे कहा कि उनके पास दो हजार रुपए के नोट हैं। वह उसे यह 50 हजार रुपए दे दे और उनसे 2 हजार रुपए के 50 नोट लेकर अपने बैंक खाते में एक लाख रुपए जमा करा दे। उसने पुलिस को बताया कि कुछ देर सोचने के बाद उसने यह 50 हजार रुपए उन्हें दे दिए जिसके बाद दोनों व्यक्तियों ने उसे एक लाख रुपए रुमाल में बांधकर दे दिए। उनके जाने के बाद जब रुमाल खोला तो पाया कि रुमाल में कागज की गड्डी है। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।