Gurugram News Network – चंद रुपए बचाने के लिए एक कंपनी प्रबंधन द्वारा मशीन को ठीक न कराने ऑपरेटर को भारी पड़ गया। काम करते वक्त मशीन में हाथ आने से दर्दनाक घटना हो गई। मशीन में ऑपरेटर के हाथ की उंगलियां कट गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत के आधार पर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के रहने वाले बबलू ने बताया कि वह मीनाक्षी ओवरसीज कंपनी वजीरपुर में मशीन ऑपरेटर है। 19 जुलाई को वह ड्यूटी पर था। इस दौरान उनकी मशीन रुक-रुक कर चल रही थी। इस बारे में बबलू ने कंपनी के प्रोडक्ट सुपरवाइजर माेनू शर्मा व नवीन कुमार को बताया था, लेकिन उन्होंने मशीन को यह कहकर ठीक कराने से इंकार कर दिया कि उन पर मालिक अंशुल मित्तल का दबाव है कि प्रोडक्ट तैयार कर जल्दी भेंजे। काम करने से इंकार करने पर उन पर नौकरी छोड़कर जाने का दबाव बनाया गया। इस दौरान काम करने के लिए उन्हें सेफ्टी किट भी नहीं दी गई।
आरोप है कि मशीन के बार-बार खराब होने के कारण काम करते वक्त उनका हाथ मशीन में आ गया और उनके हाथ की उंगलियां कट गई। इस पर उन्हें ईएसआई अस्पताल मानेसर में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।