काम पूछा तो सिर पर फोड़ दी बीयर की बोतल
Gurugram News Network- सामान लेने के लिए रुके जिम संचालक को एक परिचित से पूछताछ करना भारी पड़ गया। गुस्साए परिचित ने जिम संचालक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक को बुरी तरह से पीटा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर DLF फेज-3 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, महिपालपुर दिल्ली निवासी अजय ने बताया कि उसका DLF फेज-3 एरिया में जिम है। सोमवार रात को वह जिम बंद करके अपने भाई के साथ घर जा रहा था। रास्ते में वह सामान लेने के लिए रुके तो एक परिचित बाली मिला। बाली से उसने देर रात सड़क पर खड़े होने के बारे में पूछा तो वह गुस्से में आ गया और उसने हाथ में ली हुई बीयर की बोतल उसके सिर पर फोड़ दी।
आरोप है कि इस दौरान रिंकू और अभिषेक भी मौके पर आ गए जिन्होंने उसके सिर पर ईंट मार कर घायल कर दिया। उन्होंने अपने करीब 15 साथियों को मौके पर बुला लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मारपीट देखी तो वह पीड़ित को बचाने के लिए गए। पुलिस को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पीडित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।