अपराध

पूर्व मैनेजर ने कंपनी से चेक बुक चोरी कर खाते से निकाले 24 लाख

Gurugram News Network- नौकरी से निकालने से खफा एक मैनेजर ने कंपनी की चेकबुक चोरी कर ली I आठ चेक पर फर्जी साइन करके मैनेजर ने बैंक से 24 लाख रुपए निकाल लिए I चेक पर साइन अलग होने पर जब बैंक मैनेजर ने कंपनी मालिक को फोन किया तो इसका खुलासा हुआ I इसकी शिकायत पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है I

 

राम गोपाल जांगिड़ ने बताया कि उनकी डीएलएफ फेज-3 में मैसर्स 3 स्टार इंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी है I इस कंपनी में भिवानी निवासी हवा सिंह बतौर मैनेजर तैनात थे I 11 जून को राम गोपाल को यस बैंक से फोन आया कि उनके अकाउंट में 24 लाख रुपए के आठ चेक क्लीयरेंस के लिए आए हैं I इन चेक पर उनके हस्ताक्षर अलग हैं I इस पर उन्होंने बैंक को चेक बुक चोरी होने व चेक पर फर्जी साइन होने की बात कही I इसके साथ ही राम गोपाल ने इसकी शिकायत गुरुग्राम पुलिस को भेज दी I शिकायत को डीसीपी से कमिश्नर कार्यालय भेजा गया I अप्रूवल के बाद 20 अगस्त को वापस थाने पहुंची जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया I प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राम गोपाल ने मैनेजर हवा सिंह को 20 फरवरी को नौकरी से निकाल दिया था जिसके बाद उसने यह धोखाधडी की I पुलिस मामले की जांच कर रही है I

 

 

सीनियर मैनेजर समेत दो पर फ्रॉड का केस
उद्योग विहार थाना पुलिस ने कंपनी के सीनियर मैनेजर की शिकायत पर एक अन्य सीनियर मैनेजर समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है I मैसर्स टैनन एफएम फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी के सीनियर मैनेजर ऑपरेशन जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी में लाल चंद को सीनियर मैनेजर फाइनेंस के तौर पर लगाया गया था I उनके अंडर में झज्जर निवासी संदीप कुमार धनखड़ को फील्ड एग्जीक्यूटिव लगाया गया था I कंपनी के बैंक से संबंधित कार्य यह दोनों देखते थे I आरोप है कि कंपनी ऑडिट के दौरान सामने आया कि जनवरी 2019 से 31 मई 2021 तक दोनों ने कंपनी के खाते में कई फर्जी ट्रांसेक्शन कर कंपनी को चूना लगाया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I

 

 

फर्जी दस्तावेजों से बनवाया बर्थ सर्टिफिकेट
सेक्टर-10 थाना पुलिस को दी शिकायत में सब रजिस्ट्रार बर्थ एंड डेथ सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल ने बताया कि 8 अगस्त को उनके कार्यालय में एक व्यक्ति ने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदन किया था I जब इस आवेदन के साथ लगाए गए दस्तावेजों की जांच की गई तो यह सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए I इसकी शिकायत सेक्टर-10 थाना पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है I

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker