द्रोणाचार्य कॉलेज में छात्रों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई
Gurugram News Network – द्रोणाचार्य कॉलेज के छात्रों में एक बार फिर वर्चस्व की लड़ाई होने का मामला सामने आया है। एक दर्जन से अधिक छात्रों ने मिलकर एक को बुरी तरह से पीट दिया और मौके से फरार हो गए। घायल को बादशाहपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने घटना के 13 दिन बाद पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रामगढ़ के रहने वाले माेनू ने बताया कि वह द्रोणाचार्य कॉलेज में बीए सैकेंड ईयर का छात्र है। 17 जनवरी को वह अपने दोस्त विष्णु के साथ घर जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ा था। कुछ ही देर में इसी कॉलेज में पढ़ने वाले नितिन व योगेश अपने साथियों के साथ मौके पर आए और मोनू से अक्की का पूछते हुए मारपीट शुरू कर दी। वारदात को अंजाम नितिन, योगेश व करीब एक दर्जन छात्रों द्वारा दिया गया। इस घटना के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
मोनू ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे मारपीट करते हुए उसके गले से सोने की चेन भी छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद विष्णु ने उसे बादशाहपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत ठीक न होने के कारण पीड़ित के बयान दर्ज नहीं हुए। बाद में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो इसमें मारपीट होती दिखाई दी, लेकिन चेन छीनने की वारदात सामने नहीं आई। इस पर पुलिस ने घटना के 13 दिन बाद मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।