Gurugram News Network – होली का त्यौहार अपने रिश्तेदारों व परिचितों के साथ मनाने के लिए जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। मौका पाकर चोरों ने रसोई की खिड़की के रास्ते से घर में प्रवेश किया और घर में रखे लाखों रुपए के गहने व नकदी को चोरी कर लिया ओर फरार हो गए। होली की रात को जब परिवार वापस लौटा तो उन्होंने घर को उथल पुथल देखकर जांच की तो इस चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। सेक्टर-40 थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में यूनिटेक पाम सोसाइटी साउथ सिटी -1 के रहने वाले प्रशांत नौहवार ने बताया कि वह यहां अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। 24 मार्च की शाम को वह अपने फ्लैट को बंद करके इंदिरापुरम गाजियाबाद में होली का त्यौहार मनाने के लिए गए थे। 25 मार्च की रात को जब वह घर पर आए और गेट खोलकर अंदर जाने लगे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है।
जांच करने पर पाया कि घर में रखे लाखों रुपए के गहने, चांदी के बर्तन, व करीब एक लाख रुपए नकद गायब हैं। जांच करने पर पाया गया कि चोरों ने वारदात रसोई की खिड़की तोड़कर दिया है। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्कवायड, सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस घटना में उनके करीब 15 लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।