सांप के डर से खुले आसमान में परिवार ने बिताई रात
Gurugram News Network – रामपुर गांव में एक परिवार को पूरी रात खुले आसमान के नीचे बूंदाबांदी के बीच बितानी पड़ी। दरअसल रामपुर गांव के खेतों में बनी झोपड़ी में एक कोबरा सांप घुस गया था। इस सांप के डर से परिवार घबरा गया और वह झोपड़ी से बाहर निकलकर खुले खेतों में ही बैठ गया। रात भर बूंदाबांदी होने के बाद भी परिवार झोपड़ी में नहीं गया। सुबह वन्यजीव संरक्षक को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ दिया।
वन्यजीव संरक्षक अनिल गंडास ने बताया कि रामपुर गांव में एक परिवार खेतों में झोपड़ी बनाकर रहता है। रात को उनकी झोपड़ी में एक सांप घुस गया जिसे बच्चों ने देख लिया और शोर मचा दिया। बताया जा रहा है कि इस सांप को पहले भगाने का प्रयास किया गया लेकिन यह झोपड़ी में रखे सामान के बीच में छुप गया। इससे घबराकर परिवार झोपड़ी से बाहर आ गया और खुले आसमान के नीचे ही बैठ गया। देर रात होने के कारण परिवार किसी से मदद भी नहीं ले पाया।
सुबह जब लोगों से उन्होंने मदद मांगी तो लोगों ने वन्यजीव संरक्षक अनिल गंडास को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अनिल गंडास मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। अनिल ने बताया कि यह स्पेक्टिकल कोबरा सांप था। यह सबसे विषैली प्रजाति का सांप होता है जिसके फुंकार से ही व्यक्ति की मौत होने की संभावना रहती है। फिलहाल इसे पकड़कर अरावली में छोड़ दिया गया है। परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है।