Gurugram News Network – शहर के विकास में अब जल्द ही तेजी आ जाएगी। नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित नेगोशिएशन की बैठक में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी देते हुए टैंडर अलॉट किए गए हैं। बैठक में चीफ इंजीनियर राधेश्याम शर्मा सहित कार्यकारी अभियंता मौजूद थे।
नेगोशिएशन उपरान्त उमंग भारद्वाज चौक से गाड़ौली पुलिया तक ओपन बॉक्स टाईप ड्रेन का निर्माण व मरम्मत के लिए 1.91 करोड़ रुपए, सेक्टर-10 में 18 मीटर सड़कों के निर्माण के लिए 1.57 करोड़ रुपए, चार मरला (मॉडल टाऊन) में सामुदायिक केन्द्र के पुर्ननिर्माण के लिए 2.48 करोड़ रुपए, हरीनगर में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 3.24 करोड़ रुपए, शक्ति पार्क व हरीनगर में सीवरेज स्कीम के लिए 90 लाख रुपए, कादीपुर भीड़ी गली में सीवरेज लाइन व पेयजल लाईन के लिए 18 लाख रुपए,
शक्ति पार्क व हरीनगर में पेयजल आपूर्ति के लिए 12 लाख रुपए, गांव दौलताबाद में बूस्टिंग स्टेशन के सुधारीकरण के लिए 15 लाख रुपए, गांव दौलताबाद, धनकोट व मोहम्मद हेड़ी में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सफाई के लिए 14 लाख रुपए, गांधीनगर में गली नंबर-1,2,3,4 व 5 के निर्माण के लिए 37 लाख रुपए, वार्ड-20 में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज की सफाई के लिए 19 लाख रूपए तथा वार्ड-22 में सीवर लाइन सफाई व मैनहॉल चैंबर मरम्मत के लिए 25 लाख रुपए के कार्यों को अलॉट किया गया।
इसी प्रकार, वार्ड-5 व 6 में पेयजल आपूर्ति लाईनों की मरम्मत के लिए 24 लाख रुपए, गांव धर्मपुर में एससी चौपाल के लिए 64 लाख रुपए, पटेल नगर में प्रस्तावित सामुदायिक केन्द्र के लिए 1.25 करोड़ रुपए, वार्ड-6, 18 व 19 में मानसून के दौरान जल निकासी हेतु मशीनरी हायर करने के लिए 22.82 लाख रुपए तथा वार्ड-3, 4, 5 में जल निकासी हेतु मशीनरी हायर के लिए 24 लाख रुपए के टेंडर अलॉट किए गए।
बैठक में सुशांत लोक-2 व 3, सेक्टर-55, 56 व 57 में सीवरेज लाइन व नए मैनहोल के लिए 32 लाख रुपए, गांव झाड़सा व सेक्टर-39 में बॉक्स टाईप ड्रेनेज की मरम्मत व सफाई के लिए 10.58 लाख रुपए, जलविहार कॉलोनी में सीवरेज लाइन सफाई के लिए 6.72 लाख रुपए, सुशांत लोक-3 में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सफाई के लिए 14 लाख रुपए, सुशांत लोक-3 सेक्टर-57 में सीवरेज लाइन सफाई के लिए 22 लाख रुपए, वार्ड-30 में मानसून के दौरान जल निकासी हेतु ट्रैक्टर माउंटिड पंप हायरिंग के लिए 8.74 लाख रुपए, सेक्टर-38 में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सफाई के लिए 23.47 लाख रुपए तथा सैक्टर-39 में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सफाई के लिए 5.47 लाख रुपए के टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी दी गई।