मृतक सास के बहु ने फ़र्ज़ी साइन कर संपत्ति अपने नाम कराई
Gurugram News Network- मृतक महिला के फर्जी साइन कर वसीयत बहु ने अपने नाम कर ली। इस वसीयत के आधार पर अदालत में केस दायर कर फ्लैट की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है I अब जांच में साइन फर्जी पाए जाने पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से मोहाली निवासी सुखी जगदीप ने बताया कि उनका भारत समेत ओमान में बिजनेस है I उन्होंने भारत में अपनी सभी संपत्ति के लिए पावर ऑफ़ अटाॅर्नी अपनी पत्नी चंडीगढ निवासी हिम्बा सिन्हा को दी हुई है I जगदीप की मां बलवंत कौर ने गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में सिल्वर ओक सोसाइटी में एक फ्लैट लिया था I 6 जुलाई 2011 को बलवंत कौर की मौत से पहले उन्होंने इस फ्लैट की वसीयत जगदीप के नाम पर कर दी थी I
आरोप है कि हिम्बा ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी मोहाली निवासी अश्वनी कुमार के साथ मिलकर उनकी मां की फर्जी वसीयत तैयार की I इसमें हिम्बा ने बलवंत कौर के फर्जी हस्ताक्षर किए और इस प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए अदालत में केस दायर कर दिया I अदालत ने फैसला हिम्बा के हक में दे दिया और इसके बाद उसने यह फ्लैट बेच दिया I यह बात जगदीप को पता लगी तो उसने पुलिस को शिकायत दी I वहीं अदालत ने हिम्बा द्वारा अदालत में दी गई वसीयत की जांच कराई तो उसमें बलवंत कौर के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए, जिसके बाद अदालत के आदेश पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया I