अवैध रूप से चल रहा था शराब का ठेका, एक्साइज विभाग ने पकड़ा
Gurugram News Network – गांव अलियर में अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके को सीएम फ्लाइंग व एक्साइज डिपार्टमेंट ने पकड़ा है। यहां विभाग के अनुमति के बिना शराब बेची जा रही थी। एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव अलियर में विभाग के अनुमति के बिना शराब का ठेका चलाया जा रहा है। इस सूचना पर एक्साइज विभाग की टीम व सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने पाया कि आईएमटी सेक्टर 8 स्थित ओरिएंट कंपनी के पास ही यह शराब का ठेका चलाया जा रहा है। ठेके पर टीम को उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी शिवम मिला जिससे पूछताछ करने पर वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया।
पूछताछ में शिवम ने बताया कि यह ठेका वजीराबाद निवासी राजवीर सिंह व कंवरपाल निवासी बास्कुसला द्वारा चलाया जा रहा है। टीम ने आते ही भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब व बियर बरामद की है। इसकी एक शिकायत आईएमटी थाना पुलिस को भेज कर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।