अवैध रूप से चल रहे हैं स्क्रीनिंग प्लांट पर सीएम फ्लाइंग का छापा
Gurugram News Network – सेक्टर 81 स्थित विपुल लावण्य सोसायटी के टावर 9 के पास अवैध रूप से चल रहे स्क्रीनिंग प्लांट पर सीएम फ्लाइंग ने छापामारी की है। इस प्लांट को चलाने के लिए संचालक ने कोई लाइसेंस नहीं लिया था प्रदूषण विभाग द्वारा प्लांट संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस में उन्हें 15 दिन का समय देते हुए अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
सीएम फ्लाइंग मानेसर को सूचना प्राप्त हुई थी कि नवादा नाहरपुर रोड पर सेक्टर 81 स्थित विपुल लावण्य सोसायटी के टावर 9 के पास अवैध रूप से स्क्रीनिंग प्लांट लगा हुआ है। यह प्लांट भिवानी निवासी गौरव चौधरी अनिल कुमार द्वारा लगाया गया है। इन दोनों के द्वारा रामपुरा से हयातपुर को तक सड़क बनाने का करीब 67 करोड रुपए का ठेका लिया हुआ है और प्लांट को जीएमडी की जमीन पर लगाया गया है। इस प्लांट में स्क्रीनिंग मशीन व वेट में मशीनें लगाई हुई है इसके लिए प्रदूषण विभाग और माइनिंग विभाग से लाइसेंस तक नहीं प्राप्त किया गया।
सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम व प्रदूषण विभाग एसडीओ दिव्यांश कृष्णा खनन विभाग के इंस्पेक्टर भानु प्रताप वह अन्य के साथ प्लांट पर पहुंचे और प्लांट मालिकों को तलब कर लिया मौके पर पहुंचे प्लांट मालिक गौरव चौधरी से पूछताछ में वह कोई भी दस्तावेज अथवा प्लांट का लाइसेंस पेश नहीं कर पाए।
खनन विभाग के इंस्पेक्टर भानु प्रताप ने बताया कि स्क्रीनिंग प्लांट में माइनिंग विभाग की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती। प्रदूषण विभाग के एसडीओ दिव्यांश कृष्णा ने बताया कि इसके एक रिपोर्ट तैयार की गई है। प्लांट मालिक गौरव चौधरी को 15 दिन का नोटिस जारी कर दिया गया है इसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्लांट को 15 दिन बाद सील करके एनवायरनमेंट कंपनसेशन के तहत कार्रवाई की जाएगी।