Gurugram News Network – इलेक्ट्रिक बसों के लिए सेक्टर-10 में बनाए जाने वाले बस अड्डे की योजना को एक बार फिर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण जीवित करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि यह बस अड्डो के बनकर तैयार हो जाने के बाद इसे सामान्य बसों के लिए प्रयोग किया जाने लगा है। अब कोर कमेटी की बैठक में इसे दोबारा इलेक्ट्रिक बसों के लिए तैयार किए जाने की योजना बनाई गई है।
जीएमडीए की कोर कमेटी की बैठक में मोबिलिटी डिविजन द्वारा प्रस्ताव रखा गया है कि जल्द ही शहर में इलेक्ट्रिक बसे आने वाली हैं जिसके लिए इलेक्ट्रिक बसों की बैट्री चार्ज करने के लिए अलग स्टेशन की जरूरत होगी। ऐसे में सेक्टर-10 में इस तरह के बस अड्डे को बनाया जाए। जबकि सेक्टर-10 में जब जीएमसीबीएल की सिटी बसों के लिए सेक्टर-10 में बस अड्डा बनाया गया था तो इसके साथ लगती करीब तीन एकड़ खाली जमीन को इलेक्ट्रिक बस अड्डे के रूप में विकसित किए जाने की योजना तीन साल पहले बनी थी। करीब दो साल पहले इस पर कार्य शुरू करते हुए इसे तैयार कर दिया गया।
उस वक्त केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश को मिलने वाली 1150 इलेक्ट्रिक बसों में से 100 से अधिक बसे गुरुग्राम में लाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए सब स्टेशन की जगह न होने के कारण इसे सेक्टर-34 में बनाए जाने की योजना बनाई गई थी। इसके साथ ही एक बस अड्डा सेक्टर-52 में बनाए जाने की योजना थी। इन स्थानों पर बस अड्डा तो तैयार कर दिया गया है, लेकिन सेक्टर-52 से बस अड्डे को सामान्य बसों के लिए ही उपयोग करना पड़ रहा है। जबकि सेक्टर-34 में बस अड्डे को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। वहीं, एक बार फिर सेक्टर-10 में इलेक्ट्रिक बस अड्डे को बनाए जाने की योजना तैयार की गई है।
जीएमडीए के प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि सेक्टर-10 बस अड्डे में 4 केवीए का सब स्टेशन बनाने की बात की गई है। इसमें बिजली निगम से बात कर लोड की फिजिबिलिटी देखी जानी है। संभव है कि अगले छह महीने में इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी। ऐसे में उससे पहले ही पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाना है।