Gurugram News Network – सिविल लाइन थाना एरिया में एल्कोहल जांच नाके पर पुलिसकर्मियों की जान उस वक्त आफत में आ गई जब एक गाड़ी ने नाके पर लगे बेरिकेड को टक्कर मार दी और इसके बाद गाड़ी को सीधे पास ही खड़ी एसीपी की गाड़ी में जा घुसाया। गनीमत यह रही कि इस घटना में एसीपी बाल-बाल बच गए और किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को मौके से ही काबू कर उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी की पहचान गुरुग्राम के लाजपत नगर के रहने वाले तूषार के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। प्रांभिक जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी नशे में धुत था और एक समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहा था।पुलिस के मुताबिक, EASI जगदीश चंद्र रविवार रात को एसीपी अखिल कुमार की मौजूदगी में अपने स्टाफ के साथ एल्कोहल जांच कर रहे थे। उन्होंने 32 माइल स्टोन के पास नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान कांस्टेबल सोमवीर को एक तेज रफ्तार गाड़ी आते दिखाई दी जिसे रोकने के लिए उन्होंने इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय पुलिस नाके पर टक्कर मार दी और कुछ ही दूरी पर तैनात एसीपी की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही काबू करते हुए उसके खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।