Gurugram News Network – ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक कार सवार महिला को सांप का डर दिखाकर कथित साधुओं द्वारा लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित से रुपए ले लिए और फरार हो गए। इसकी शिकायत पीड़ित ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-52 सुशांत लोक एस्टेट की रहने वाली साध्या वानी ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपनी कार से किसी काम से जा रही थी। जब वह सेक्टर-52 ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची तो कुछ साधु उनकी तरफ आए जिन्होंने माता के नाम पर रुपए मांगे। अभी उन्होंने साधुओं को रुपए देने के लिए अपनी गाड़ी का शीशा खोला तो आरोपियों ने उनके उपर सांप छोड़ दिया।
आरोप है कि सांप का डर दिखाकर आरोपी उन पर हावी होने लगे और उनसे रुपयों की मांग करने लगे। इस पर महिला ने उनके पास मौजूद दो हजार रुपए दे दिए। रुपए लेते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।