Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग करने वाले एक गिरोह को धर दबोचा। हैरत की बात यह है कि गैंग को हत्या के प्रयास का आरोपी ऑपरेट कर रहा था। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने सेक्टर-4 एरिया से एक स्कूटी भी चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19 मोबाइल व चोरी की स्कूटी बरामद की है। आरोपियों की पहचान दीपांशू, हर्ष, कृष्ण सहित गैंग का सरगना अनिल उर्फ नन्हे है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पिछले दिनों सेक्टर-9ए थाना पुलिस को एक युवती ने शिकायत दी थी कि उससे स्कूटी सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया। जांच में पुलिस को एक सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज मिल गई जिसके बाद दीपांशू और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से स्कूटी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह देवीलाल कॉलोनी के रहने वाले अनिल उर्फ नन्हे के लिए काम करते हैं। जिस पर पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया। जांच के दौरान सामने आया कि अनिल उर्फ नन्हे पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी 14 मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि मोबाइल छीनने के लिए लोगों को बेहोश कर देते थे और उनके मोबाइल छीनकर फरार हो जाता था। वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक स्कूटी भी सेक्टर-4 एरिया से चोरी की हुई थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वह इन मोबाइल को बेचने के लिए टेक्निकल इंजीनियर कृष्ण से संपर्क करता था। कृष्ण जिन मोबाइल को नहीं बेच पाता था उन मोबाइल के पार्ट्स निकालकर दूसरे मोबाइल में डाल देता था। इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 19 मोबाइल बरामद किए हैं।