Gurugram News Network – यदि आप भी किसी कार्य के लिए परिचित अथवा अपरिचित की मदद लेते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि मदद के बहाने यह मददगार आपको कंगाल बना दे। ऐसे ही मामले अब गुरुग्राम में बढ़ने लगे हैं। डीएलएफ थाना पुलिस ने ऐसा ही एक मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में वेस्ट बंगाल के रहने वाले चिरंजी दास ने बताया कि वह चक्करपुर में किराए पर रहते हैं और साफ सफाई का काम करते हैं। 6 जनवरी को वह अपने पापा के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से एटीएम के जरिए रुपए निकालने गए थे। जब वह एटीएम रुम में पहुंचे तो यहां पहले से तीन लोग मौजूद थे। इन युवकों ने उसकी मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया।
उसके जाने के आधे घंटे बाद उसके पिता के नंबर पर रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। जांच करने पर पता लगा कि उनके बैंक खाते से चार बार में करीब 30 हजार रुपए कट गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के उपरांत अब केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।