तीन विभाग की टीमों का अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों पर एक्शन
मंगलवार को Dtp विभाग ने लाखूवास और सोहना में अवैध रूप से पनप रही तीन कॉलोनियों में तोडफोड़ की गई। 10 एकड़ में विकसित हो रही कॉलोनियों छह मकान की डीपीसी और 400 मीटर सड़क को मलबे में तब्दील कर दिया। सोहना में अवैध रूप से तीन-तीन एकड़ में दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं।
Gurugram News Network-मिलेनियम सिटी में इन दिनों भू-माफिया काफी सक्रिय है। शहर में ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर किराया वसूलन रहे है,जबकि ग्रामीण इलाकों में अवैध कॅलोनी विकसित कर रहे है। इसके अलावा सड़कों पर भी अवैध तरीके से निर्माण कर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे। मंगलवा को Gmda, Hsvp और Dtp विभाग ने अलग-अलग जगहों पर अभियान चला कर भू-माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने मंगलवार को विरोध के बीच सेक्टर-82 और 85 की डिवाइडिंग रोड पर हुए अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया। इस दौरान खेड़की दौला से पुलिस बल तोड़फोड़ के दौरान मौजूद रहा, जिससे बिना रुकावट तोड़फोड़ जारी रही। अभियान के तहत करीब ढाई एकड़ जमीन को खाली करवाया गया। जबकि एचएसवीपी के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका विचाराधीन है। इस याचिका को लेकर एचएसवीपी ने हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है। स्टे हटने के बाद सड़क के इस हिस्से पर भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तीन अवैध कॉलोनियों पर हुई कार्रवाई
मंगलवार को Dtp विभाग ने लाखूवास और सोहना में अवैध रूप से पनप रही तीन कॉलोनियों में तोडफोड़ की गई। 10 एकड़ में विकसित हो रही कॉलोनियों छह मकान की डीपीसी और 400 मीटर सड़क को मलबे में तब्दील कर दिया। सोहना में अवैध रूप से तीन-तीन एकड़ में दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं। कॉलोनियां सोहना-पलवल और सोहना-नूंह रोड पर थी। छह निर्माणाधीन मकान और आठ डीपीसी को मलबे में मिलाया गया।
अवैध कब्जों पर कार्रवाई
मंगलवार को जीएमडीए की टीम द्वारा डिवाइडिंग रोड 50/51 और 50/57 के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए आठ रास्तों को भी बंद करवाया गया। सर्विस रोड पर निर्बाध आवाजाही के लिए चार जगह हुए अतिक्रमण को हटाया गया। इनमें 12 झुग्गी झोपड़ी (झुग्गी), 6 कबाड़ी (कबाडी), 8 चाय की दुकानें (पनवाड़ी), 3 सुरक्षा कक्ष और 20 अस्थायी दुकानें शामिल हैं।
अतिक्रमण के कारण सर्विस रोड बंद होने से सेक्टर रोड पर करीब 10 साल से भारी ट्रैफिक जाम हो रहा था। सभी पर कड़ी नजर रखते हुए पहले ही नोटिस जारी कर आज के अभियान के दौरान इन्हें हटवाने की कार्रवाई की गयी। डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड को साफ करने के लिए कार्रवाई की जारी रखेगा।