गांवदिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा
12 घंटो तक लाखों गुरुग्राम वासियों को नहीं मिलेगा पानी, संभलकर करें इस्तेमाल
शुक्रवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी इसके लिए GMDA ने गुरुग्रामवासियों को आगाह किया है कि 18 जुलाई, 19 जुलाई और 20 जुलाई को पानी का सही उपयोग करें साथ ही पहले से पानी का इंतजाम कर कर रखें ताकि इन 12 घंटो तक किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हों ।
Gurugram News Network – शुक्रवार को गुरुग्राम के लाखों लोगों को 12 घंटो तक पीने का पानी नहीं मिलेगा इसके लिए GMDA ने एडवाइजरी जारी की है । दरअसल Basai Water Treatment Plant में मेनटेनेंस कार्य के चलते 12 घंटो तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी । GMDA के द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक 1200 MM की मास्टर वाटर सप्लाई पाइपलाइन की मरम्मत के लिए सप्लाई को रोका जाएगा ।
)
शुक्रवार को 12 घंटो के लिए जिन इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित होगी उनमें Sectors 4,5,9,12,14,17,18,21,22,23,23A, गुड़गांव गांव, दयानंद कॉलोनी, राजीव नगर, शीतला कॉलोनी, धर्म कॉलोनी, अशोक विहार फेज 1 और 2, मारुति उद्योग, HSIIDC, चौमा गांव, डूंडाहेड़ा गांव, मौलाहेड़ा गांव, कार्टरपुरी और आसपास के एरिया शामिल हैं ।