नियमित हुई 21 अवैध कॉलोनियों में अब करा सकेंगे रजिस्ट्री, ये होगा प्रोसेस
टाउन एंड कंट्री विभाग की तरफ से जारी की जाएगी ऑनलाइन एनओसी, अक्टूबर 2023 में टाउन प्लानिंग विभाग ने 21 कॉलोनियों को किया था नियमित
Gurugram News Network- नियमित हुई अवैध कॉलोनियों के लिए एक ओर खुशखबरी है। टाउन एंड कंट्री विभाग की तरफ से इन नियमित हुई कॉलोनियों की रजिस्ट्री का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इन रजिस्ट्री के लिए अब टाउन एंड कंट्री विभाग की तरफ से एनओसी जारी की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और एनओसी भी ऑनलाइन ही मिलेगी।
अक्टूबर 2023 में 21 अवैध कालोनियों को अप्रूव करने के बाद अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक अमित खत्री के आदेश पर मुख्यालय की तरफ से इन काॅलोनियों में किसी भी प्लाट या मकान की रजिस्ट्री के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के पोर्टल टीसीपी हरियाणा पर ऑनलाइन एनओसी देने का प्रावधान शुरू किया गया है। सबसे पहले इसके लिए प्लाट मालिक/आवेदक को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और इसके बाद पूरे कागजात व अन्य जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से चार अक्टूबर 2023 को 21 कालोनियों को वैध करने की अधिसूचना जारी की गई थी जिसके तहत गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, पटौदी फर्रुखनगर के अलग-अलग गांव की करीब 186 एकड़ में ये कालोनियां काटी गई थी।
मानेसर के ग्वालियर में एक कालोनी 6.05 एकड़ में, दूसरी 5.20 में, सिधरावली में 4.35 एकड़ में, बिलासपुर में 3.50, पटौदी के भौड़ाकलां में एक कॉलोनी 3.37 एकड़ में, दूसरी 3.76, तीसरी 28.81, चौथी 3.85, पांचवी 35.77, छठीं 25.68 एकड़ में, जटौला में 4.80, सांपका में 4.31, फर्रुखनगर के मुबारकपुर में पहली कालोनी 4.75 एकड़ में, दूसरी 2.74, तीसरी 5.23, ताज नगर में 11.84 एकड़ में, सोहना के दौहला में 6.0 एकड़ में, सिलानी में 12.50 एकड़ में, महेन्द्रवाड़ा एवं घामड़ौज में 2.80, सहजावास में 19.96, सकतपुर में 2.20 एकड़ समेत करीब 186 एकड़ मेें 21 काॅलोनियों को स्वीकृत किया गया था।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के पोर्टल पर सबसे पहले अपना अकाउंट बना पंजीकरण करना होगा। इसके बाद एनओसी वैध कालोनी के ऑप्शन पर जाकर एनओसी के आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इसमें आवेदक की बेसिक जानकारी, जमीन की पूरी जानकारी जिसके लिए एनओसी चाहिए, जमीन के एकाधिक किला नंबरों की जानकारी, प्लॉट की जानकारी, खरीददार का ब्यौरा, बेचने वाले का ब्यौरा, जमीन तथा प्लाट से संबंधित दस्तावेज एवं कागजात पोर्टल पर अपलोड करने होंगे और इसके बाद आवेदन को फाइनल जमा करना होगा। इसके जमा होने के बाद पुष्टि के लिए एनओसी का आवेदन नंबर जनरेट होगा।