Gurugram News Network – प्राइवेट स्कूल के बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बस ड्राइवर की लापरवाही से सातवी कक्षा का छात्र बस से नीचे गिर कर घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सोसाइटी निवासियों ने घायल छात्र को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सेक्टर 10 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दिए बयान में सेक्टर 91 की रहने वाली पूजा गर्ग ने बताया कि उनका बेटा पार्थ फाइंडर स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। 6 मार्च की सुबह वह ड्यूटी पर गई थी। उनका बेटा स्कूल जा रहा था कि ड्राइवर की लापरवाही से वह बस से नीचे गिर गया। ड्राइवर ने उन्हें फोन करके बताया की उनके बेटे को चोट लगी है। इसके बाद उन्हें सोसाइटी निवासियों ने बताया कि बस ड्राइवर तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चला कर आया और उनके बेटे को बस में बैठने देने से पहले ही बस को भगाने लगा। अभी छात्र बस में पूरी तरह से चढ़ पता कि उससे पहले ही ड्राइवर ने बस को भगा दिया जिसके कारण छात्र नीचे गिर गया।
घटना के बाद आरोपी ड्राइवर बस लेकर मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद सोसाइटी निवासियों ने एंबुलेंस को बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के बारे में वह पहले भी स्कूल प्रबंधन को अवगत करा चुकी है, लेकिन प्रबंधन ने इस और कोई ध्यान नही दिया। घायल की मां के बयान पर सेक्टर 10 थाना पुलिस ने IPC की धारा 279, 338 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी तलब किया गया है।