अपराध

दोस्त को बचाने के लिए छात्र ने दे दी अपनी जान 

Gurugram News Network- रविवार शाम को धनकोट नहर में नहाने के दौरान डूब रहे दोस्त को बचाने के लिए दसवीं के छात्र ने अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची  पुलिस ने कई घंटे तक नहर में रेस्क्यू अभियान चलाया।  कई घंटे बाद पुलिस ने छात्र का शव बाहर निकलकर परिजनों को सूचना दी।  मृतक छात्र की पहचान बिजेंद्र (17) के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

 

 

पुलिस के मुताबिक,  रविवार दोपहर देवीलाल कॉलोनी से पांच दोस्त धनकोट नहर में नहाने गए थे। नहाने के दौरान नहर में 17 वर्षीय बिजेंद्र का दोस्त डूब रहा था। वह नहर के बीचोबीच गया और अपने दोस्त को डूबने से बचा लिया, लेकिन खुद का नहर में संतुलन खो दिया जिसके कारण वह डूबने लगा। उसके दोस्तों ने बिजेंद्र को बचाने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन जब तक लोग आए और बचाने का प्रयास करते तब तक वह नहर में डूब गया।

 

 

जांच अधिकारी एएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि मृतक छात्र मूलरूप से अलवर राजस्थान का रहने वाला था और वह अभी परिवार के साथ देवीलाल कॉलोनी में किराए पर रह रहा था।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker