Gurugram News Network-बिना अनुमति शहर में विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।ऐसे लापरवाह लोगों पर भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ मामला भी दर्ज करवाया जाएगा।मिलेनियम सिटी में सैंकडों जगह बिना अनुमति के अवैध रूप से विज्ञापन लगाए गए हैं,इससे नगर निगम को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
आचार संहिता हटने के बाद से गुरुवार को नगर निगम की टीमे ने कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है। निगम टीमों ने Dwarka express way पर अवैध विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई की। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किए गए होर्डिंग बोर्ड, फ्लेक्स-बैनर आदि को हटाया गया।
निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के निर्देश पर सहायक अभियंता प्रेम सिंह व कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार की टीम ने काफी संख्या में अवैध बैनरों को हटाया। कार्रवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता विकास मलिक टीम के साथ संपर्क में रहकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते रहे। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
बता दे कि हरियाणा म्युनिसिपल एडवर्टाइजमेंट बायलॉज-2022 के तहत विज्ञापन की स्वीकृति के लिए ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें। इसके तहत निर्धारित फीस का भुगतान करके स्वीकृति प्राप्त करना जरूरी है। बिना स्वीकृति के लगाए जाने वाले विज्ञापनों को हटाने के साथ ही संबंधित पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा तथा विभिन्न नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।