तेज़ रफ्तार का कहर, XUV700 ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
गुरुग्राम में लगातार सड़कों पर लापरवाही और तेज़ रफ्तार का कहर बढता ही जा रहा है । राजीव चौक पर पुलिसकर्मी को तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम में एक बार फिर से तेज़ रफ्तार और लापरवाही का कहर देखने को मिला जहां एक तेज़ रफ्तार XUV700 गाड़ी ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 74 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है ।
गुरुग्राम न्यूज़ के पाठक एवं दर्शक ने जानकारी दी कि रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 7 इलाके में मेन रोड़ पर एक स्कूटी पर सवार व्यक्ति को तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी है । घटना के बारे में जब गुरुग्राम पुलिस से जानकारी ली तो पता चला कि रविवार देर रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 7 एक्सटेंशन निवासी 74 वर्षीय रमेश कुमार थरेजा अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान सेक्टर 4-7 चौक से सेक्टर सात की तरफ जाते वक्त पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही महिंद्रा XUV700 गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी ।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे घायल रमेश के बेटे पहुंचे जिन्होनें अपने पिता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां घायल रमेश की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया । जिस काले रंग की कार ने रमेश को टक्कर मारी उसका नंबर HR26CJ0011 पता चला है । मृतक रमेश के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है ।
तेज़ रफ्तार कार ने पुलिस वाले को मारी टक्कर – कुछ इसी तरह तेज़ रफ्तार का कहर गुरुग्राम के राजीव चौक पर देखने को मिला जहां नाहरपुर रूपा गांव से सेक्टर 29 पुलिस थाने अपनी ड्यूटी पर बाइक से जा रहे गुरुग्राम पुलिस के कॉन्सेटबल अरुण कुमार को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पुलिस कॉन्सटेबल बुरी तरह जख्मी हो गया ।
घायल पुलिस कॉन्सटेबल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।