दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा
दूसरे दिन भी आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में MCG ने की तोड़फोड़
एनफोर्समेंट टीम ने ओल्ड दिल्ली रोड पर एक बड़े कमर्शियल भवन को तोड़ने की कार्रवाई की
Gurugram News Network- आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध रूप से हो रहे निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम गुरुग्राम की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। नगर निगम की टीम ने न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
सोमवार को निगम की टीम ने अशोक विहार में कार्रवाई की थी तो वहीं, मंगलवार को ओल्ड दिल्ली रोड पर एक बड़े कमर्शियल भवन पर कार्रवाई की है। सहायक अभियंता यतेन्द्र, राहुल शर्मा व विनीत की टीम मंगलवार को जेसीबी व पुलिस फोर्स लेकर ओल्ड दिल्ली रोड़ पर पहुंची। यहां पर एक बड़े कमर्शियल भवन का निर्माण किया जा रहा था।
टीम ने मौके पर ही जेसीबी की मदद से भवन को तोड़ने की कार्रवाई पूरी की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।