Gurugram News Network – स्किन से जुड़ी समस्या अक्सर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती हैं, लेकिन यह समस्या अब जानलेवा भी होने लगी है। ऐसा ही एक मामला सुशांतलोक थाना एरिया में सामने आया है जहां स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही सुशांतलोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुशांत लोक में रहने वाला अमन पिछले काफी समय से स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहा था। वह सुशांतलोक थाना एरिया में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उसके माता-पिता किसी काम से महाराष्ट्र गए हुए थे इस दौरान अमन घर पर अकेला था। अमन ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को जब मेड घर पर खाना बनाने आई तो उसे घर पर अमन नहीं दिखा।
खाना बनाने के बाद वह अमन के वापस आने का इंतजार करने लगी। काफी देर तक जब अमन नहीं लौटा तो मैंने अमन के माता-पिता को फोन किया। अमन के माता-पिता के कहने पर मेड ने अमन के कमरे का जब दरवाजा खोला तो शव को पंखे से लटका देखा। इस बारे में उसने अमन के माता-पिता को बताते हुए पुलिस को इसकी सूचना भी। मौके पर पहुंचे सुशांतलोक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।