Gurugram News Network – चिंटल पैराडिसो सोसाइटी के फ्लैट मालिकों और बिल्डर के बीच चले आ रहे विवाद पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद अब बिल्डर फ्लैट मालिकों को प्रशासन द्वारा तय की गई फ्लैट की कीमत 6500 रुपए प्रति वर्ग फीट के अनुसार देने को तैयार हो गया है। इसके साथ ही फ्लैट रजिस्ट्री की कीमत और फ्लैट में किए गए इंटीरियर डिजाइन का भी खर्च बिल्डर इन फ्लैट मालिकों को देगा। इस इंटीरियर डिजाइन की कीमत का आकलन जिला प्रशासन की कमेटी द्वारा किया जाएगा। ज्यादातर लोग रिफंड लेना चाहते हैं।
वहीं, जो लोग रिफंड न लेकर फ्लैट के बदले फ्लैट चाहते हैं उनका पेच अभी भी फंसा हुआ है। अभी बिल्डर और फ्लैट मालिकों के बीच दूसरे ऑप्शन पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसको लेकर बिल्डर और फ्लैट मालिकों के बीच अगले सप्ताह दोबारा बैठक होगी। लोगों का कहना है कि बिल्डर टावर के निर्माण के लिए तीन साल का समय मांग रहा है, लेकिन यह शर्त भी रख रहा है कि उसे सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अलग से समय दिया जाए। इस दौरान जो फ्लैट मालिक किराए पर रहेंगे उन्हें वह किराया नहीं देगा। इसके साथ ही फ्लैट मालिकों को फ्लैट के दोबारा निर्माण के लिए एक हजार रुपए प्रति वर्ग फीट का खर्च देना होगा। बिल्डर की इस शर्त पर फ्लैट मालिकों की सहमति नहीं बनी। लोगों का कहना है कि बिल्डर मनमानी कर रहा है। बैठक में पहुंची सोनम, संदीप सहित अन्य फ्लैट मालिकों ने बताया कि यह कोई गारंटी नहीं कि बिल्डर समय पर प्रोजेक्ट पूरा करके देगा।
वहीं मामले में जिला उपायुक्त निशांत यादव का कहना है कि ज्यादातर फ्लैट मालिक रिफंड लेना चाहते हैं। उन लोगों के नाम मांगे गए हैं जो रिफंड चाहते हैं। इसके साथ ही एक सप्ताह में इंटीरियर डिजाइन की कीमत का आकलन करा लिया जाएगा। जिसके आधार पर रिफंड करवाना शुरू कर दिया जाएगा। बिल्डर से भी पेमेंट शेड्यूल मांगा गया है। अगले सप्ताह रिफंड प्रोसेस शुरू करा दिया जाएगा। चार महीने में सभी को रिफंड मिल जाएगा।