Gurugram News Network – क्लब में स्टाफ लगाने के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों द्वारा एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि एक भी गोली युवक को नहीं लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नाथूपुर के रहने वाले रिक्की उर्फ मोरू ने बताया कि उसका प्रॉपर्टी रेंट का काम है। उसके दोस्त जींद के रहने वाले जोगिंदर ने क्षेत्र के एक क्लब में अपना स्टाफ लगाया हुआ है। क्लब में स्टाफ लगाने को लेकर क्षेत्र के ही रहने वाले नवीन और जोगेंद्र के बीच तनाव चल रहा है। मोरू ने पुलिस को बताया कि नवीन ने उसे फोन कर क्लब में अपना स्टाफ लगाने की बात कही थी। ऐसे में जोगिंदर और नवीन के बीच होने वाले झगड़े में उसे बीच-बचाव न करने की बात कही थी।
आरोप है कि नवीन ने मोरू को बात करने के लिए नाथूपुर के साई बाबा मंदिर के बाहर बुलाया। यहां वह स्कॉर्पियो कार में आया था जिसमें 4 लोग बैठे हुए थे। मोरु के मंदिर के बाहर पहुंचते ही नवीन ने उस पर गोलियां चला दी। गनीमत यह रही कि इस घटना में एक भी गोली उसे नहीं लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।वारदात की जानकारी उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।