Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस को उस वक्त झटका लगा जब किडनैपिंग और फिरौती मांगने का एक आरोपी रिमांड के दौरान फरार हो गया। सेक्टर-9 थाना पुलिस आरोपी रजत को लेकर सेक्टर-56 एरिया की जलवायु टावर में गाड़ी बरामद करने के लिए गई थी। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पूरी सोसाइटी को छावनी में तब्दील कर दिया। इसके साथ ही मौके पर एसीपी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में दो दिन पहले रजत यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वैगनआर गाड़ी बरामद की जानी थी, जोकि वारदात में प्रयुक्त होने की बात सामने आई थी। मंगलवार दोपहर को जब पुलिस आरोपी को लेकर जलवायु टावर सोसाइटी में पहुंची तो यहां आरोपी ने पुलिस को चकमा दे दिया और फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।
सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस समेत आसपास के थानों से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। इसके साथ ही सोसाइटी से बाहर निकलने वाले हर वाहन की जांच की जाने लगी। देर शाम तक आरोपी का कुछ पता नहीं लगा था। सोसाइटी को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।