साहब! देखो घरों में सप्लाई हो रहा सीवर का पानी
Gurugram News network- साहब! बरसात के दिन हैं I पहले ही बीमारियां लोगों को घेर रही हैं और अब नगर निगम भी घरों में पीने के लिए गंदा पानी सप्लाई कर रहा है I पानी पीना तो दूर हाथ धोने तक का दिल नहीं करता है I पानी से उठने वाली बदबू के कारण लोग परेशान हैं I
गांधी नगर निवासी अमित बांगिया ने बताया कि पिछले चार दिनों से घरों में पेयजल में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है I गली नंबर 3 से 14 तक के निवासियों को परेशानी हो रही है I बारिश के दिनों में वैसे ही डायरिया की बीमारी अपने पैर पसार लेती है I ऐसे में घर में सप्लाई हो रहे गंदे पानी से लोगों की परेशानी बढ रही है I
लोगों का कहना है कि घरों में आपूर्ति हो रहे गंदे पानी से हाथ तक नहीं धोया जा रहा है I इससे आने वाली बदबू भी असहनीय है I मजबूरन पीने के लिए पानी बाजार से खरीदकर लाना पड रहा है I
वहीं, एसडीओ नरेंद्र पंवार का कहना है कि गंदा पानी आपूर्ति होने की शिकायत मिली है I संबंधित जेई को लाइन चेक कर समस्या से निजात दिलाने को कहा गया है I जल्द ही लोगों को समस्या से समाधान मिल जाएगा I