हरियाणा में दो दिन तड़पाएगी भीषण गर्मी, फिर मिलेगी आसमानी राहत, एडवाजरी जारी
आने वाले 6 दिनों के लिए मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ के लिए एडवाजरी जारी की है जिसके तहत हरियाणा में दो दिन गर्मी सताएगी लेकिन 18 जून के बाद मौसम में बदलाव आएगा ।
Gurugram News Network – हरियाणा और पंजाब के लिए मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है । हरियाणा के कुछ जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किए गए हैं । हालांकि तीन दिन बाद हरियाणा के कई जिलों में आंधी तूफान और हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना जारी की गई है । रविवार को हरियाणा में मौसम विभाग ने ये अलर्ट जारी किया है । तीन दिन भीषण गर्मी पडेगी तो अगले तीन दिनों में राहत भी मिलने की उम्मीद है ।
मौसम विभाग द्वारा जारी की चेतावनी के मुताबिक गुरुग्राम जिले में 16,17 जून को भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जबकि 18 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक 16 और 17 जून के लिए गुरुग्राम जिले में Severe Heat Wave चलने की चेतावनी जारी की गई है ।
18 जून को गुरुग्राम में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और 18 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसके मुताबिक गर्मी अधिक पड़ेगी लेकिन हीट वेव से थोड़ी राहत मिलेगी । वहीं इस भीषण गर्मी से राहत के लिए भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि ना केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ में 18 से 21 जून तक तेज़ आंधी, गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल पाए ।
भीषण गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग द्वारा आम जनता के लिए एडवाजरी भी जारी की गई है । हीट वेव से बचने के लिए धूप में ना निकलने की सलाह दी गई है, तो वहीं ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की भी एडवाजरी जारी की गई है । गर्मी से बचाव के लिए हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने, सिर को कपड़े से ढकने या धूप में छतरी के उपयोग की सलाह दी गई है ।
18 से 21 जून के बीच आंधी और गरज चमक की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने ये भी एडवाइजरी जारी की है कि इस दौरान कोई व्यक्ति पेड़ के नीचे ना खड़ा हो, बिजली के उपकरणों का प्लग निकाल दें, किसी भी पानी में खड़ें ना हों, किसी भी ऐसे उपकरण से दूर रहें जो कि बिजली से चलते हों, साथ ही इस दौरान किसी तरह का खेती का काम बंद कर दें । ऐसे उपकरणों की देखभाल करने की भी सलाह दी गई है जो आंधी में उड़ सकते हैं ।