‘रिश्तेदारों’ से हो जाएं सावधान ! कॉल कर बताएंगे समस्या और खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
साइबर ठगों ने लोगों को उनके रिश्तेदारों के नाम से कॉल कर ठगी करना शुरु कर दिया है । गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे अज्ञात नंबरों से सावधानी बरतने की जारी की है चेतावनी
Gurugram News Network – अगर आपके पास भी किसी अज्ञात फोन नंबर से आपके किसी रिश्तेदार के कॉल आए तो जरा सावधान हो जाएं कहीं ऐसा ना हो कि रिश्तेदारी के चक्कर में आप अपनी गाढी कमाई गंवा बैठें और बाद में अफसोस के अलावा आपको कुछ ना मिले । दरअसल आजकल ऐसे ठगों का गिरोह अज्ञात नंबर से लोगों को कॉल करते हैं और नाम से पुकारते हुए बताते हैं कि उन्हें पैसों को जरुरत है । जैसे ही आप अपने रिश्तेदार के कहने पर पैसे ट्रांसफर करते हैं कॉल करने वाला नंबर बंद हो जाता है ।
दरअसल गुरुग्राम के बेगमपुर खटौला इलाके में किराए के मकान में रहने वाले रोहित नाम के शख्स से ऐसे ही 40 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है । मूल रुप से यूपी के कन्नौज के रहने वाले रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 जून को अज्ञात नंबर से उसके पास कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने अपने आप को रोहित का जीजा बताया । रोहित ने पुलिस शिकायत में बताया है कि कॉल करने वाले की आवाज भी उसके जीजा से मिल रही थी ।
बात बात में ही कॉल करने वाले ने रोहित को कहा कि वो उसे 45 हजार रुपए ऑनलाइन भेज रहा है और एक अन्य मोबाइल नंबर भी भेज रहा है जिस पर रोहित 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दें बाकि बचे 5 हजार रुपए वो रोहित से बाद में ले लेगा । पहले तो ठग ने रोहित को 10 रुपए भेजे जिसके बाद उसने रोहित 45 हजार के दो मैसेज भेजे इसके बाद रोहित ने ठग द्वारा बताए गए नंबर पर 40 हजार रुपए भेज दिए ।
लेकिन जब रोहित के पास बैंक का मैसेज आया तो पता चला कि उसके बैंक अकाउंट में जितने पैसे थे उसमें से 40 हजार रुपए कम हो गए जबिक उसके जीजा द्वारा भेजे गए 45 हजार रुपए तो आए ही नहीं तो रोहित ने उसी नंबर को पर कॉल किया जिससे उसके जीजा का कॉल आया था लेकिन ठग ने उसका कॉल काट दिया और नंबर बंद कर दिया ।
इसके बाद रोहित को एहसास हुआ कि उसके साथ तो ठगी हो गई है जिसके बाद रोहित ने गुरुग्राम पुलिस की साउथ साइबर थाना टीम को इसकी सूचना दी जिसके बाद गुरुग्राम साइबर टीम ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल्स पर जल्दी से भरोसा ना करें । पूरी पुष्टि करने के बाद ही किसी भी तरह का वित्तीय लेन देन करें अन्यथा आप भी ऐसी ठगी का शिकार बन सकते हैं ।