Gurugram News Network - तीन महीने से वेतन न मिलने से खफा इंपीरियल एस्फेरा सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने शनिवार सुबह हड़ताल कर दी। सिक्योरिटी गार्ड ने सोसाइटी के गेट खुले छोड़ दिए और सोसाइटी के बाहर आकर प्रदर्शन किया। वहीं, मामले में मेंटीनेंस एजेंसी द्वारा जल्द ही सेलरी का भुगतान किए जाने की बात कही जा रही है।
सोसाइटी आरडब्ल्यूए प्रधान ओम प्रकाश व कोषाध्यक्ष अतुल ने बताया कि सोसाइटी के निवासियों से मेंटीनेंस एजेंसी द्वारा एडवांस पेमेंट ली जाती है। यह रुपए सोसाइटी के रखरखाव में व यहां कार्यरत कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिए होता है, लेकिन मेंटीनेंस एजेंसी की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड को वेतन नहीं दिया गया। सिक्योरिटी गार्ड का आरोप है कि उन्हें न तो सेलरी दी जा रही है और न ही कोई आश्वासन दिया जा रहा है। जब भी वह सेलरी के बारे में पूछते हैं तो उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर वापस भेज दिया जाता है। उन्होने कहा कि इस सेलरी के भरोसे ही उनका घर चलता है। दुकानदारों ने उन्हें राशन भी उधार देने से इंकार कर दिया है ऐसे में अब उन्हें रोटी तक नसीब नहीं हो पा रही है।
वहीं, आरडब्ल्यूए प्रधान ओम प्रकाश व कोषाध्यक्ष अतुल ने बताया कि वह जब इन मेंटीनेंस एजेंसी से सिक्योरिटी गार्ड की सेलरी देने की बात कहते हैं तो वह अपनी अलग ही कहानी शुरू कर देते हैं। शनिवार सुबह गुस्साए सिक्योरिटी गार्ड ने काम काज ठप कर दिया। सोसाइटी के सभी गेट खोल दिए और सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोसाइटी में आने-जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर कोई रोक नहीं थी। इस दौरान यदि कोई हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इस बारे में जवाब देने के लिए मेंटीनेंस एजेंसी तैयार नहीं है। वहीं, मामले में जब मेंटीनेंस एजेंसी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं मिला।