Gurugram News Network – उत्तर भारत में लगातार बढती भीषण गर्मी को देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है । शिक्षा विभाग की तरफ से भीषण गर्मी को देखते हुए पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक की कक्षा के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है । यह आदेश चार मई 2022 से लागू होंगे ।
हरियाणा शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि आने वाली चार मई से प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से अभिभावक मांग कर रहे थे कि स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए क्योंकि भीषण गर्मी की वजह से स्कूली बच्चों में हीटस्ट्रोक का खतरा बढ गया था । इसीलिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने ये बड़ा आदेश जारी किया है जिसको चार मई से सभी स्कूलों को मानना होगा ।
आदेश की कॉपी देंखे –