स्कूल बस के कंडक्टर से हुए विवाद में संचालक को पीटा
Gurugram News Network- स्कूल बस कंडक्टर से विवाद की शिकायत लेकर गए छात्र के अभिभावकों ने स्कूल संचालक पर ही हमला बोल दिया। बीच बचाव में जब स्कूल का अन्य स्टाफ आया तो अभिभावकों ने उस पर भी हमला कर दिया और उन्हें भी घायल कर दिया। पटौदी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-15 पार्ट-2 के रहने वाले अमित यादव ने बताया कि उनका पटौदी में पाथफाइंडर स्कूल है। 25 अगस्त को वह अपने स्कूल के ऑफिस में बैठे कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास उनके स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र की मां निशा, पिता मनीष सहित उनके कई अन्य परिजन विकास, राजेंद्र रितु भी आए। आते ही उन्होंने डबोदा स्कूल में आने वाली उनकी स्कूल बस के कंडक्टर को तुरंत बदलने की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद इस बस के कंडक्टर को बदल दिया जाएगा।
आरोप है कि अचानक ही मनीष व निशा सहित परिवार के अन्य परिजन उनसे फीस वापस मांगने लगे और स्कूल बस को गांव में प्रवेश न करने की धमकी देने लगे। अभी वह कुछ समझ पाते कि परिवार के सदस्य आक्रोश में आ गए और मनीष ने उनके सिर पर हेलमेट मार दिया। इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें उनका चश्मा टूट गया। बीच बचाव में स्कूल में मौजूद स्टाफ नवीन को उन्होंने बुलाया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और अन्य स्टाफ से अभद्रता करने लगे। वारदात के बाद आरोपी स्कूल से चले गए। इसकी शिकायत उन्होंने पटौदी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।