देशशहरहरियाणा

HKRN Recruitment Process: HKRN की भर्ती प्रक्रिया के बदल गए नियम, जानिए कैसे होगा सिलेक्शन

HKRN Recruitment Process: हरियाणा में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया था। सरकार ने HKRN की सिलेक्शन प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। HKRN के जरिए युवाओं को विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति की जाती है।

युवाओं के लिए जरूरी खबर (HKRN Recruitment Process)

हाल में HKRN के जरिए 1 लाख युवा नौकरी कर रहे हैं पुराने तरीके से एजेंसी के माध्यम से कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने पर रोक लगी हुई है। अब HKRN की ओर से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का सिलेक्शन किया जाएगा.

इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से Deployment Of Contractual Persons Policy 2022 तैयार की गई है। यह नियुक्तियां आउटसोर्सिंग नहीं मानी जाएगी, बल्कि इन्हें Contractual Deployment ही कहा जाएगा।

80 नंबरो पर होगा सिलेक्शन

HKRN के जरिए 103 प्रकार की कैटेगरी में भर्ती निकाली गई थी। अब उम्मीदवारों का चयन 100 नंबरों की बजाय 80 नंबरों पर किया जाएगा।

अब इस प्रकार मिलेगा सिलेक्शन

HKRN में उम्मीदवारों का सिलेक्शन 80 नंबर के हिसाब से होने वाला है। अगर उम्मीदवार की इनकम सालाना 1 लाख 80 हजार से कम होगी तो 40 नंबर मिलेंगे।

HKRN Recruitment Process

ये भी पढ़ें: आज 20 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker